यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मई 01, 2021

मुज़फ़्फ़रपुर मे AES का क़हर जारी, 11 मामला सामने आया



मुज़फ़्फ़रपुर : जिले में जंहा कोरोना अपना कहर बर्फा रही है वंही AES/चमकी-बुखार भी असर दिखा शुरू कर दिया है. जिले में एक और बच्चे में AES की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब तक इस वर्ष कुल 11 बच्चों में इसकी पुष्टि हुई है. जबकि अबतल दो बच्चों की जान जा चुकी है. वही अभी तक मेडिकल कॉलेज के स्पेशल पीकू वार्ड में AES पुष्टि के 4 बच्चे भर्ती है जो कि इलाजरत हैं.



पूरे मामले में डीएम प्रणव कुमार ने बताया कि जिला में AES को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर रूप में कार्य कर रही है और इसको लेकर के लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता का अभियान को भी चला रहा है.



वही एसकेएमसीएच अधीक्षक बीएस झा ने बताया कि इस वर्ष रक AES के कुल 11 मामले सामने आए हैं वही 4 बच्चे अभी भर्ती है और 3 एक्सपेक्टेड  चमकी बुखार के बच्चे भर्ती हैं इसको लेकर पिछले साल से ही हमारे यहां पूरी व्यवस्था है और इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।गौतलब है कि कोविड के बीच चमकी बुखार का कहर एक बार फिर से तेज हो गया वही जिले में अब तक 11 केस चमकी के आया है.

राज कृष्णन के साथ मुज़फ़्फ़रपुर से रुपेश  कुमार की रिपोर्ट 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top