बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना का दूसरा डोज आईजीएमएस में ले लिया. इस दौरान सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, मंत्री विजय चौधरी ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली. कोरोना का दूसरा डोज लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी को कोरोना वैक्सीन लेनी चाहिए. लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विकल्प पर विचार किया जा रहा है.नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता बहुत जरूरी है. हम और हमारे अधिकारी हर चीज पर नजर रख रहे हैं. 17 अप्रैल को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक है. उस दिन की बैठक में राजनीतिक दल के नेताओं की तरफ से आनेवाले सुझाव और हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें