यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अप्रैल 18, 2021

बिशप स्कॉट स्कूल के डायरेक्टर की कोरोना से मौत हुई

 बिहार में कोरोना का क़हर जारी है. पटना के एनएमसीएच में 8 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। कैमूर के नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल राजेश कुमार सोनी की मौत हो गई। पीएमसीएच के एक रिटायर्ड CMO की मौत हो गई है। वहीं पटना के बिशप स्कॉट स्कूल के डायरेक्टर  शैलेश सिंह की भी मौत हो गई. राज्य में 3 स्कूल संचालकों की जान चली गई। एक विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. गोविंद कुमार की भी मौत हो गई है। मैथिली-रंगमंच के मशहूर अभिनेता, वरिष्ठ नाटककार और पटना हाईकोर्ट में सहायक निबंधक कुमार गगन का भी कोविड संक्रमित होने के बाद निधन हो गया..बिहार मे 24 घंटे मे 34 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है...प्रदेश में तीन स्कूलों के संचालकों की मौत होने से स्कूल संचालकों में हड़कंप मच गई है। पटना के बिशप स्कॉट स्कूल के मालिक की शैलेश सिंह की एम्स में मौत हो गई है। दरभंगा में इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल इश्तियाक अहमद की जान चली गई है। वहीं आरा के एसएम मेमोरियल के संचालक की भी मौत हो गई है।


एनएमसीएच में जिन 8 और संक्रमितों की मौत हुई है, उनमें पटना की कुर्जी निवासी 67 साल की वृद्धा, जहानाबाद के छोटकी बनपुरा निवासी 35 साल का अधेड़, पटना के कंकड़बाग की 57 साल की वृद्धा, जमालपुर के खरीदपुर निवासी 48 साल के अधेड़, जमालपुर निवासी 61 साल की वृद्धा, आरा निवासी 32 साल की महिला, पटना के गरौल निवासी 75 साल के वृद्ध वहीं पीएमसीएच के एक रिटायर्ड डॉक्टर की बेड नहीं मिलने की वजह से मौत की सूचना है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top