बिहार के मधुबनी जिला होली के दिन में भी गोलियों तरतराहट से थर्राया। जहां होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर आपसी भाई चारे का संदेश देते है। दिन दहाड़े मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल से महज चार पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहम्मदपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आया। जब लोगों में पकवान के साथ साथ रंगों का परवान चढ़ने ही वाला था की अचानक मोहम्मदपुर गांव गोलियों की तरतराहट से कांप उठा। बच्चे, बूढ़े, औरत सभी इधर से उधर भागने लगे। देखते ही देखते पूरा गांव चीख पुकार के सात मातम में छा गया। घटना एक ही समुदाय के बीच पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा हैं। पहले से ही घात लगाए दूसरे पक्ष के लोग ने रुद्र नारायण सिंह के परिवार पर गोलियों की बरसात कर दी जिसमे एक ही घर के 5 लोगों की मौत ही हो गयी और बाकी 1 व्यक्ति को इलाज चल रहा हैं । जो कि वो भी अभी गंभीर हालत में बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि इस बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पहले से ही कुछ बाहर के अपराधी को बुलाया गया था और पूरी साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया हैं। DSP बेनीपट्टी श्री अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर घटना का कारण पूर्व से चल रहा आपसी रंजिश है जो किसी तालाब में मछली मारने के लिए चल रहा था ,घटना षड्यंत्र रच कर योजना बना कर किया गया परतीत हो रहा है ऐसा प्राथमिकी से मालुम हो रहा है।अभी तक कुल 11 लोगों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है तथा 35 को नामजद किया गया है तथा कुछ अज्ञात के ऊपर भी करवाई की बात Dsp श्री सिंह ने कहा है प्रशासन पूरी तरह से सजग है किसी भी अपराधी को छोड़ा नही जाएगा ऐसा श्री सिंह ने कहा है इसके लिए कुल 4 team गठित कर जगह जगह छापेमारी की जा रही है टीम का नेतृत्व बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कर रहे है, घटना स्थल से अनुसंधान के क्रम में अब तक 4 मोटरसाइकिल एक मोबाइल 8 खोका 2 रॉड बरामद किया गया हैं ।जदयू के विधायक से लेकर राजद के और भाजपा के विधायक का होड़ लगा हैं । वही दूसरी तरफ बेनीपट्टी विधानसभा के विधायक अभी तक परजिन से मिलने तक नही पहुँचे हैं ।आपको बता दे कि घटना स्थल के हरलाखी विधानसभा क्षेत्र में आता है । परिजन का आरोप हैं कि इस घटनाक्रम में बेनिपर्टी विधानसभा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा का भी हाथ हैं उन्हीं के इशारे पर ये घटनाक्रम को अंजाम दिया गया हैं ।। वही दूसरे तरफ इस निर्दनीय घटना पर भी नेता जी जम कर राजीनीति करने में लगे हैं अधिकांश राजूपत समाज के लोग दूर दूर से आकर इसे राजपूत vs ब्राह्मण का रंग देने में लगे है। विदित हो कि परिजन से मिलने भाजपा विधायक नीरज सिंह से लेकर , राजद विधायक आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी मौके पर आए ।वही हरलाखी विधानसभा के विधायक ने परिवार को आश्वासन दिया है कि पुलिश जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी ...गाँव मे प्रशासन लगातार गस्त कर रही है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी नही हो सके। आपको बता दे कि घटना के मुख्य आरोपी 5 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिश के गिरफ्त से बाहर हैं।
Live News
शनिवार, अप्रैल 03, 2021
Home
madhubani
मधुबनी बेनीपट्टी नरसंहार! राजपूत समाज के एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या,डीएसपी और थानेदार पर लगा गंभीर आरोप
मधुबनी बेनीपट्टी नरसंहार! राजपूत समाज के एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या,डीएसपी और थानेदार पर लगा गंभीर आरोप
Labels:
breakingnews
crime
madhubani
madhubani
Labels:
breakingnews,
crime,
madhubani
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें