एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी से पूरा देश तबाह है और लोगों के संक्रमित्र होने से लेकर मरने तक का सिलसिला जारी है, न अस्पताल मे बेड है और न ही ऑक्सीजन.अब तो सरकार के प्रवक्ता हाथ खड़े कर के बोल दिए है कि घर मे रहे सुरक्षित रहे वही दूसरी ओर पटना की मेयर सीता साहू ने सभी सफाई कर्मी को 4500 रूपये बोनस देने का ऐलान कर दी है. इतना ही नहीं कोरोना काल मे मृत्यु होने पर 10 लाख मुआवजा भी मिलेगा.
अब हम आपको एक तस्वीर दिखाते है जो सफाई कर्मी का पोल खोलने के लिए काफी है..दरअसल ये तस्वीर पटना सिटी के गायघाट ट्रैफिक पोस्ट का है जो वार्ड 53 मे आते है..इस ट्रैफिक पोस्ट से सरकार के खाते मे अच्छा खासा कलेक्शन भी जाता है लेकिन पोस्ट की दुर्दशा ऐसी कि अच्छा इंसान भी बीमार हो जाए..इस पोस्ट मे निगम के एक भी कर्मचारी सफाई करने नहीं आते है लेकिन पोस्ट मे तैनात पुलिस कर्मी से गन्दगी देखी नहीं जाती और खुद से प्रतिदिन झाड़ू लगाते है..पूछने पर उन्होंने बताया की यहाँ कभी सफाई कर्मी नहीं आता है जिस वजह से खुद से सफाई करते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें