अपनी बेटी की इज्जत बचाने के लिए मनचलो का विरोध करना एक माॅ को महंगा पड़ गया जहां अपराधियों गोली मारकर हत्या कर दी... मामला फतुहां थाना के जग्गू बिगहा गॉव की है जहाँ आज सुबह करीब नौ बजे गॉव के कुछ दबंग मनचलों ने घर दरबाजे पर खड़ी एक 45 वर्षीय महिला को सर में गोली मार दिया जिसे आनन फानन में फतुहां PHC लाया गया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,मृतिका का नाम आशा देवी बताया गया है,घटना की सूचना पुलिस पहुँची और तत्तप्रता दिखाते हुए घटना स्थल से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,…… मृतका के पति ललन यादव ने बताया कि उसके तीन बेटियां है जिस पर गॉव के कुछ दबंग मनचले गलत निगाह से देखते थे और कल उसके साथ छेड़खानी किये जिस पर बेटी में माँ बताया और मां ने उन मनचलों का विरोध किया और खड़ी खोटी सुनाया था जिसको लेकर मनचलों ने आज सुबह आशा देवी अपने घर के दरवाजे पर मवेशी को खाना खिलाने के दौरान गोली मार कर हत्या कर दिया। वही गॉव में तनाव व्याप्त होने कारण पुलिस गॉव में कैम्प कर जांच में जुटी है।
इनपुट-राज कृष्णन,प्लस न्यूज,पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें