जदिया एटीएम लूट कांड का पूर्णिया पुलिस ने खुलासा करते हुए कैश सहित दो अपराधी केा गिरफतार किया है…मालूम हो कि 01,फरबरी को जदिया थानाक्षेत्र अंतर्गत जदिया बाजार में एटीएम में पैसा फीड करने के क्रम में पूर्व से घात लगाये अज्ञात बैखोप अपराधकर्मियों द्वारा कैश वाहन के गार्ड को सरेआम गोली मार हत्या कर 45,लाख रूपये लूट लिये थे..
इनपुट..मो.हाफिज,प्लस न्यूज,पूर्णियां
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें