राजद के विधायक डॉ. मुकेश रौशन सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा पहुंचे. पत्रकारों ने राजद विधायक से पूछा कि आप बीपी मशीन और आला लेकर क्यों आए हैं? इस पर राजद विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ब्लड प्रेशर नापने के लिए मैं यह मशीन लेकर आया हूं....बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को नीतीश कुमार राजद एमएलसी सुबोध राय पर बहुत जोर का गुस्सा हो गए थे ,तारांकेत प्रश्न के सवाल जवाब को लेकर बीच में बोलने पर सीएम ने एमएलसी पर अपने गुस्सा प्रकट किया था जिसके बाद एमएलसी सुबोध राय ने यह भी कहा था कि ऐसा कई बार हो चुका है जब सवाल जवाब के बीच रोक टोक होती रही लेकिन मैने रोक टोक किया तो सीएम साहब को इतना गुस्सा क्यूं आ गया ,सीएम नीतीश कुमार के इस व्यवहार से सोशल मीडिया पर युवा ने सीएम को लेकर कई प्रकार की टिप्पणी भी कर डाली थी ,इसके बाद से ही विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर उम्र के हावी होने और बीपी बढ़ने जैसी बात कहते दिखे थे. सोमवार के इस प्रकरण को लेकर आज मंगलवार को राजद विधायक ने बीपी मशीन लेकर विधानसभा पहुचंे......
इनपुट..राज कृष्णन ,प्लस न्यूज...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें