पटनासिटी के महारानी काॅलनी में चाणक्या कंपीटेटिव एकैडमी क्लासेस का शुभारंभ संत पाॅप पब्लिक स्कूल में किया गया,,जिसका उद्घाटन निर्देशक आर के ठाकुर व अमित चैरसिया ने संयुक्त रूप् से किया,,स्कूल के निर्देशक सुनील कुमार ने कोचिंग क्लास के उज्जवल भविश्य की कामना किए वही संरक्षक पद के तौर पर सहयोग देने की भी बात कही इस मौके पर नागरिक विकास मंच के अध्यक्ष मिथिलेष सिंह भी मौजूद रहे.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें