यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, मार्च 31, 2021

बीपीएससी पहली बार क्लर्क ग्रेड की परीक्षा आयोजित करने जा रहा

 सरकारी  नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं को बिहार लोक सेवा आयोग एक बड़ा मौका देने जा रहा है. बीपीएससी पहली बार क्लर्क ग्रेड की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है. इस परीक्षा की सबसे बड़ी बात यह होगी कि इसमें अभ्यर्थी परीक्षा हॉल के अंदर अपने साथ किताब ले जा सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थी 16 अप्रैल तक अपना आवेदन दे सकते हैं. एलडीसी के लिए होने वाली परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. इसमें पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होना है. अभ्यर्थियों के लिए यह जान लेना जरूरी होगा कि प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा दोनों में ही बहु वैकल्पिक प्रश्न दिए जाएंगे. यानी ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल चॉइस प्रश्नों के माध्यम से यह परीक्षा आयोजित होगी.


प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान का एक पत्र होगा जिसमें सामान्य विज्ञान और गणित के 50 सवाल रिजनिंग मेंटल एबिलिटी ऑल कंप्रीहेंशन से 50 सवाल जबकि सामान्य अध्ययन से 50 सवाल पूछे जाएंगे. इसी तरह की परीक्षा में मार्क्स के आधार पर उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और कंप्यूटर टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. मंगल फोंट पर ही टाइपिंग कंप्यूटर पर टेस्ट लिया जाएगा. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 300 शब्दों को 10 मिनट में टाइप कर देना होगा. यानी 30 शब्द प्रति मिनट की गति उनकी होनी चाहिए.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top