पश्चिम चम्पारण के बेतिया मे पूर्व जिला परिषद दया वर्मा हत्याकांड मे चौकाने वाला खुलासा हुआ है, दया वर्मा कांग्रेस नेता इरशाद हुसैन के काफी करीब थे। इरशाद वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से रिंकू सिंह के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। लिहाजा इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड में खून के छीटों के दाग JDU विधायक तक पहुंच गए हैं। बड़ी बात ये है कि घरवालों के बयान के आधार पर पुलिस ने JDU विधायक रिंकू सिंह के खिलाफ नामजद FIR भी दर्ज कर लिया है।इस पूरे हत्याकांड को लेकर जब हमारे रिपोर्टर ने तहकीकात की तो चौकाने वाला खुलासा हुआ, दरअसल ये पूरा मामले मे JDU के वर्तमान विधायक को फ़साने की साजिश हो रही है और सारे मामले के पीछे कांग्रेस के राजेश सिंह और इरशाद का नाम आ रहा है, राजेश सिंह इस बार विधानसभा चुनाव मे रिंकू सिंह के खिलाफ चुनाव मे हाथ आजमा चुके है लेकिन भारी मतों से हार का मुँह देखना पड़ा था, चुनाव के दौरान भी रिंकू सिंह के समर्थक के साथ राजेश सिंह उलझ चुके है.....चुनाव मे रिंकू सिंह को पराजित करने के हर दाव अपनाने वाले राजेश सिंह को अंततः हार का मुँह देखना पड़ा था, जिसके बाद विधायक को किसी केस मे फसा कर विरोधी पक्ष पूरा राजनैतिक कैरियर तबाह और बर्बाद करने की फिराक मे थे...इस पूरे मामले मे वहा के DM और SP खुद जांच कर रहे है जिससे इस पूरे मामले का सही से खुलासा हो सके..
इनपुट -राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें