बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बावजूद भी राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार धरल्ले से जारी है। वही सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सफल बनाने में कई अन्य प्रकार की प्रावधान लागू कर रहे है उसके बावजूद भी अवैध शराब के कारोबार फल फूल रहा है। ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराना गंगा ब्रिज क्वाटर में छापेमारी कर 345 बोतल ब्रांडेड विदेशी शराब को बरामद किया है वही शराब कारोबारी भागने में सफल हो गए। फिलहाल पुलिस शराब को जब्त कर कारोबारी की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है। वही आलमगंज थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ब्रांडेड विदेशी शराब को बरामद किया गया है जहा छापेमारी के दौरान आलमगंज थाना की पुलिस धर्मेंद्र कुमार, तनवीर खान और शैयद ग्यास हादी समेत थानाध्यक्ष सुधीर कुमार मौजूद रहे। जहां बरामद शराब की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
इनपुट --अरुण कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें