यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, फ़रवरी 08, 2021

होटल के कमरे से मिला पति पत्नी का शव, जांच में जुटी पुलिस



मुजफ्फरपुर : जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के अघोरिया बाजार चौक के समीप एक होटल में दो शव मिला, जिसके बाद होटल सहित आसपास के इलाकें में सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के अनुसार होटल के एक कमरे में दो का शव मिला, दोनों दंपति बताई जा रही है. वंही सूचना के बाद मौके पर पहुँचे डीएसपी टाउन, मामले की छानबीन में जुटे.



वंही होटल मैनेजर ने बताया कि जो जानकारी होटल में दोनों ने दी थी उसमे दोनों दंपत्ति थे, और बताया की परीक्षा को लेकर ठहरे थे कल देर शाम से ठहरे हुए थे और आज 1 बजे तक ठहरने की बात कही थी. जब समय हो गया तो कॉल किये तो रिसीव ही नही कर रहे थे तो पुलिस को सूचना दि गई. 



वही मौके पर पहुंचे डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने बताया कि दोनों के सिर में गोली लगी हुई है फिलहाल फॉरेंसिक टीम पहुंच जांच करेगी, छानबीन की जा रही है.

बाईट:- होटल मैनेजर/छोटू

बाईट:- डीएसपी टाउन/ रामनरेश पासवान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top