दर्दनाक खबर सासाराम से है। जहां एक बाइक सवार युवक तथा सैप के जवान की मौत हो गई। घटना शिवसागर थाना क्षेत्र की है। हादसे के बारे में बताया जाता है कि सासाराम शिवसागर थाना क्षेत्र के सैदाबाद का रहने वाला अभिषेक कुमार यादव जब अपनी बाइक से शिवसागर के टोल प्लाजा के पास जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस जीप ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। आरोप है कि बाइक सवार जब नहीं रूका, तो पुलिस की जीप पर सवार सैप जवान ने चलती जीप गाड़ी से गमछा फेंक कर बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। इसी बीच बाइक सवार फिसल कर सड़क पर गिर गया …. इसी आपाधापी में चलती जीप से सैप जवान भी सड़क पर गिर गया। उधर सैप जवान के पैर पर पुलिस जीत चढ़ गया। उधर मौके पर ही बाइक सवार अभिषेक कुमार की मौत हो गई। अभिषेक कुमार सासाराम के शिव सागर के पास स्थित टोल प्लाजा में कर्मचारी था ….
Live News
शनिवार, फ़रवरी 27, 2021
दर्दनाक खबर सासाराम से है....
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें