खबर सासाराम से हैं। जहां एक महिला की
गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक महिला के पति
सुदीप बोस का डेहरी के थाना चौक पर दवा की दुकान है। जिस दुकान को कभी-कभी महिला खुद चलाती
थी। बीते रात भी जब दुकान बंद कर वह अपने घर नील कोठी लौट रही थी तो पहले से घात
लगाए अपराधियों ने महिला को गोली मार दी। घायल महिला को
नजदीकी निजी क्लीनिक लाया गया। जहां से उसे जमुहार के एनएमसीएच रेफर कर दिया गया।
लेकिन रास्ते में ही महिला मौसमी बोस की मौत हो गई।घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतिका मौसमी घोष निलकोठी निवासी सुदीप घोष की पत्नी है, जिनका अपना मेडिकल स्टोर की दुकान नगर थाना के सामने है। मंगलवार की रात वह मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर जा रही थी। घर पहुंचने से कुछ कदम पहले ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी। जीटी रोड जाम रहने के कारण परिजन घायल मौसमी घोष को इलाज कराने के लिए बाइक से जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतिका मौसमी घोष के परिजनों का आरोप है कि दो माह पूर्व अपराधियों ने उनके पति पर रॉड से हमला कर दिया था, जिसकी लिखित शिकायत नगर थाना में व पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को दी गई थी। किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और आखिरकार अपराधियों ने महिला दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से परिजनों में आक्रोश दिखा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें