राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. ये ट्रेनें 24 मार्च तक अलग-अलग तारीखों पर रद्द रहेंगी. श्रमजीवी एक्सप्रेस के अलावा पटना से जम्मूतवी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन, पाटलिपुत्र जंक्शन से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को भी अलग-अलग तारीखों में रद्द रखा गया है. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि उन यात्रियों को किराया वापस किया जाएगा, जिन्होंने रद्द की हुई तारीखों में ट्रेनों में रिजर्वेशन करा रखा है. उन्होंने बताया कि ट्रेनों को उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में चल रहे काम के कारण रद्द किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें