सोनपुर में अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी है.वारदात भरपुरा गांव में हुई. पुलिस ने बताया कि खेत के पास से एक युवक अमोद कुमार की लाश मिली. वह भरपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले राजेंद्र भगत का बेटा था....सोनपुर थाने के अध्यक्ष अकील अहमद और एडिशनल एसपी अंजनी कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने लाश को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि अमोद कुमार को मारकर यहां फेंक दिया गया है. घटनास्थल के नजदीक से एक मोटरसाइकिल मिली है. वहीं पर एक बड़ा पत्थर भी मिला है, जिसपर खून के धब्बे लगे थे.
अमोद की शादी बैशली जिला के लालगंज थाना के बसंता में हुई थी....रसोई गैस चूल्हा के पार्ट-पुर्जे की दुकान चलाता था.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें