यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, फ़रवरी 14, 2021

राजद में बुद्धिमानों की नहीं, बहुरुपिए की चलती है-प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह


 भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने राजद पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि राजद में रहने का मतलब है अपनी प्रतिष्ठा गंवाना। वहां बुद्धिमान की नहीं, बहुरुपिए की चलती है। श्री सिंह ने आज यहां कहा कि जगदा बाबू दल में अनुशासन की बात करते थे। और, एक बहुरुपिए ने सब के सामने पानी उतार दिया। उनके दल में अनुशासन लाना, मेंढक को तराजू पर तौलने और भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है। जगदाबाबू तो कोई काला जादू जानते नहीं कि उनकी वजह से उनके नेता की तबीयत बिगड़ गयी। यही नहीं, पार्टी की हार का ठीकरा भी उनके सिर फोड़ा जा रहा।

   श्री सिंह ने कहा कि  अब समझना और तय करना जगदाबाबू को है कि वे दल में ही दंगल करेंगे या दरवाजे से चुपचाप बाहर निकल जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top