यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, फ़रवरी 10, 2021

7 दिनों के बिहार दौरे पर मोहन भागवत पटना पहुंच गए

संघ प्रमुख मोहन भागवत 7 दिनों के बिहार दौरे पर पटना पहुंच गए हैं। संघ प्रमुख की अध्यक्षता में दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। मंगलवार को पटना पहुंचने पर उत्तर पूर्व संघ के कार्यवाह मोहन सिंह ने संघ प्रमुख का स्वागत किया। संघ प्रमुख पटना के राजेंद्र नगर के स्थित विजय निकेतन में रह रहे हैं और अगले 7 दिनों तक बिहार में उनका कार्यक्रम है...राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पूर्वी क्षेत्र कार्यवाहक मोहन सिंह ने बताया कि संघ प्रमुख 10 बजे पटना एम्स के पास केशव नगर में प्रस्तावित सेवा सदन का भूमि पूजन करेंगे। 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे और 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर के ही औराई स्थित जैविक कृषि पर आधारित प्रकल्प को देखने जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक के नजदीक बने संघ कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे और वापस पटना के लिए रवाना होंगे। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top