यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, फ़रवरी 05, 2021

मधेपुरा में सड़क दुर्घटना में 2 की मौत, 12 घायल

 मधेपुरा श्रीनगर थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत स्थित चैनपुर गांव के दो मवेशी व्यपारी मो० इकराम मो० मुंतजिर आलम की आज सुबह तड़के पूर्णिया के कसबा चौक के आगे पिकअप वैन पलटने से वैन पर सवार मवेशी व्यापारी मो० इकराम मो० मुंतजिर आलम की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।


मवेशी व्यापारी पिकअप वैन से देर रात चैनपुर से मवेशी लेकर मवेशी हाट गुलाब बाग जा रहे थे  कसबा चौक के समीप पहुँचते ही मवेशी वैन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई वैन पर सवार दो व्यपारी की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहीं 12 व्यापारी गंभीर रुप से घायल हो गया




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top