यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, जनवरी 31, 2021

सांसद अजय निषाद एसकेएमसीएच अस्पताल पहुँचे,वार्डो का निरीक्षण किये

सांसद अजय निषाद पहुँचे मूज़फ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल, इस दौरान उन्होंने कैंसर अस्पताल, सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल और अन्य वार्डो का निरीक्षण किये. और कामो से सन्तुष्ट भी दिखे. आपको बता दें कि एसकेएमसीएच में भी कैंसर रोगियों के लिए आधुनिक इक्विपमेंट से बहुत जल्द शुरू होगा इलाज...मूज़फ्फरपुर भाजपा सांसद अजय निषाद ने बताया कि पूरे अस्पताल का दौरा किये है और जो नया कैंसर अस्पताल बन रहा है और नए बन रहे वार्ड के स्ट्रक्चर को भी देखा साथ ही कहा कि ये अस्पताल आने वाला समय मे भारत का सबसे अच्छा अस्पताल होगा, और एम्स तो यंहा नही बन पाया इसका दुख है लेकिन SKMCh दो साल के अंदर एम्स से कम भी नही होगा. कहा कि कैंसर अस्पताल 4 तारीख से शुरू हो जाएगा और इलाज के लिए देश की सभी बढ़िया मशीनें यंहा आई है....





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top