बिहार में कोरोना का टीका लगाने का काम आज से शुरू हो गया. पटना के आईजीआईएमएस में सीएम नीतीश कुमार ने इसका शुभारंभ किया. पीएम मोदी ने इसकी देश में शुरूआत की, आईजीआईएमएस में सफाईकर्मी रामबाबू और दूसरा टीका एंबुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को लगा.राजधानी के पीएमसीएच में भी टीकाकरण का अभियान की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर पीएमसीएच के अधीक्षक पीएमसीएच के प्रिंसिपल सहित सभी डॉक्टर मौजूद है। पीएमसीएच के सफाई कर्मचारी इकबाल को पीएमसीएच में पहला टीका दिया गया। इकबाल को 28 दिनों के बाद फिर दूसरा टीका दिया जाएगा। इकबाल को गोभी प्रोटोकॉल के सभी नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इकबाल को यही कहा गया है कि वह लोगों में जागरूकता फैलाए और लोगों को गोभी के प्रोटोकॉल का पालन करने और साथ ही टीका को लेकर जागरूक करे, पहले दिन बिहार के 30 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें