बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. मामला लखीसराय के बड़हिया थाना इलाके के गंगासराय गांव की है. जहां अज्ञात लोगों ने पश्चिमी टोला निवासी मनोज कुमार सिंह के एकलौते बेटे 20 साल के शिवम का अपहरण कर लिया और फिर पहाड़पुर गांव की मुन्ना सिंह की बेटी से शादी करा दी. बताया जा रहा है कि शिवम का सेना में कलर्क के लिए चयन हो गया है और 14 जनवरी को उसे हैदराबाद में ज्वाइंन करना था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह शिवम घर से हर दिन की तरह दौड़ने निकला था. तभी गंगासराय रेलवे लाइन के किनारे ऑल्टो कार सवार हथियार से लैस पांच अपराधियों ने शिवम का अपहरण कर लिया. इसी बीच शिवम का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके अनुसार उसकी शादी करा दी गई है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें