बेगूसराय में एक टैंकर खलासी की लाश कब्रिस्तान परिसर में मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।घटना सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के सिंघौल-विनोदपुर सड़क के निकट कब्रिस्तान की है। मृतक की पहचान सहायक थाना रिफाइनरी क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 देवना निवासी मोहम्मद ईसा साह का लगभग 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अमीन साह के रूप में की गई है परिजनों ने बताया कि मृतक तेल टैंकर पर खलासी के रूप में काम करता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें