युवा हमारे देश का भविष्य होते है लेकिन आज के जमाना में यही युवा के साथ सरकार नाइंसाफी करती है,,सरकार जब बेल्ट्राॅन के जरिए डाटा एंट्री आॅपरेटर के पदों को भरने के लिए वैकेंसी लेकर आई तो युवा का इतना ही गुनाह था कि उन्होंने वैकेंसी को अपना भविष्य मानकर जी जान से तैयारी में जुट गए,उन्हें क्या पता था कि ये वैकेंसी चुनाव लाॅलीपाॅप है ,रिक्त पद भरेंगे भी या नही ये तो सिर्फ सरकार और उनके नुमाइंदें ही जाने,लेकिन युवा ने रिजल्ट आउट होने के बाद सिर्फ अपना अधिकारी मांगने के लिए बार बार बेल्ट्राॅन आफिस के बाहर अधिकारियों से विनती कर रहे जैसे वो अपना अधिकारी नही भीख मांग रहे है,इतने से भी मन नही भरा तो छात्रों पर लाठीचार्ज करवाकर अपने कमजोरी का भी परिचय दे दिया,,लेकिन छात्रों डटे है और डटे रहेगे अपने अधिकार के लिए...क्यूंकि युवा में बहुत ताकत होती है जो नीतीश सरकार और उनके अधिकारियों को नही दिख रहा है....
बेल्ट्रोन की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है, बेल्ट्रान भवन के बाहर सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा हुए छात्र.छात्राओं ने हंगामा किया हैण्ण् बता दें कि बेल्ट्रॉन के द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट के लिए एग्जाम हुआ थाण् एक साल पहले ही इसका रिजल्ट आया था और इसके बाद से सलेक्ट किए गए अभ्यर्थी ज्वाइंन करने की प्रतिक्षा कर रहे हैं पर अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा हैण्ण् सभी सलेक्ट किए गए कैंडिडेट को कहा गया था कि 8 दिसंबर को ज्वाइन करने का मैसेज आएगा पर अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं दी गई हैण् हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक ज्वाइंनिंग की जानकारी नहीं दी जाती है तबकर वे लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें