प्रतिभा, उम्र की मोहताज नहीं होती जी हां यह कहावत बिल्कुल फिट बैठती है महज 4 साल के नन्हे आन पर जिन्होंने चार साल की उम्र में ही अपने अभिनय का लोहा मनवाया है तस्वीरों में दिखने वाले 4 साल के बच्चे को आप मामूली बच्चा ना समझें 4 साल के आन के आज मुंबई का टॉलीवुड दीवाना हो गया है जिसमे कई फेमस सिरियल्स की निर्देशक एकता कपूर का नाम भी शुमार है, तस्वीरों में दिखने वाले ये नन्हे साहब आन है जिन्हें बॉलीवुड की मशहूर निर्देशिका एकता कपूर अपने आने वाली सीरियल प्रेम बंधन में पहला ब्रेक दिया है बालाजी टेलिफिल्म्स कि सीरियल में आन पार्थ की भूमिका निभा रहे हैं ।,आपको बता दें कि रोहतास प्रखंड के कशिगवां के रहने वाले राकेश पंडित के चार वर्षीय पुत्र आन तिवारी ने मुंबई में अभिनय की दुनिया में अपना पहला कदम रखते हुए सफलता की पहली सीढ़ी हासिल की है.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें