स्वस्थ मस्तिष्क के लिए स्वस्थ शरीर का होना बेहद जरूरी है और स्वस्थ शरीर के लिए खेल मैदान की आवश्यकता होती है। जहां बच्चे तथा युवा विभिन्न तरह के आउटडोर गेम खेलकर अपनी शारीरिक शौष्टता को बरकरार रखते हैं। लेकिन रोहतास जिला के करगहर में स्थित जगजीवन स्टेडियम रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो गया है। खिलाड़ियों का कहना है कि साल में दो महीना ही यहां खेलकूद जैसे कार्यक्रम आयोजित हो पाते हैं, अन्यथा सालों भर यहां कचरा का अंबार तथा जलजमाव रहता है। ऐसे में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मिन्नत करते करते जब लोग थक हार गए तो अपने स्तर से ही इसकी व्यवस्था सुधारने में लग गए। यहां के स्थानीय खिलाड़ी समाजसेवियों के माध्यम से जगजीवन स्टेडियम की दशा सुधारने में लगे हैं। ताकि यहाँ खेलकूद जैसे गतिविधियां आयोजित की जा सके..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें