किसान आंदोलन के समर्थन में राजद नेता तेजस्वी यादव के आवाहन पर आगामी 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर राजद नेताओं ने पटनासिटी के मानस पथ में बैठक किया। जहां राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक भी मौजूद रहे। वही इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम कर्पूरी ठाकुर के तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। वही राजद नेताओं ने इस बैठक के माध्यम से आगामी 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। जहा राजद के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान लालकिले पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान व किसानों पर लाठीचार्ज होना ये सब सरकार द्वारा किसानों को बदनाम करने की साजिश के तहत किया गया है।
इनपुट-राज कृष्णन,प्लस न्यूज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें