यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, दिसंबर 08, 2020

पूर्णिया मे सक्रिय लूट करने वाले गिरोह का किया गया सफल उद्भेदन

 पूर्णियाॅं पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि के0 नगर,कसबा एवं चम्पानगर ओ0पी अन्तर्गत सक्रिय लूट करने वाले गिरोह का किया गया सफल उद्भेदन।पूर्णियाँ के0नगर,कसबा एवं चम्पानगर ओ0पी अन्तर्गत सक्रिय लूट करने वाले गिरोह का किया गया सफल उद्भेदन।लूट/हत्या कांड में शामिल तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार। 27 आर्म्स एक्ट में चंदन कुमार (मृतक) को गोली मारकर हत्या कर उनसे लूटी गयी मोटर साइकिल एवं अपराधी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन भी किया गया.... अपराधियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं मोबाईल को किया गया बरामद। घटना में लूटी गई राशि में से 10,000/- रुपये तथा लूटी गई राशि से अपराधियों द्वारा खरीदा गया नया मोटर साईकिल भी किया गया बरामद।

1. मो. जावेद पिता-मो0 अजीम आलम साकिन-मिल्की थाना-मरंगा जिला-पूर्णियाॅं।

2. नफीस पिता-इमामुद्वीन साकिन-सबूतर बड़की बाड़ी थाना-के0नगर,जिला-पूर्णियाॅं।

3. दिलवर पिता-मुख्तार अमीन साकिन-भौखराहा थाना-केे0नगर जिला-पूर्णियाॅं।

बरामदगीः- 

1. लूटी गयी मोटर साईकिल संख्या- BR 11AQ 5479  बरामद।

2.घटना में लूटी गई राषि से खरीदी हुई नई मोटर साईकिल संख्या-BR 11AT 3933

2. घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का बजाज पल्सर मोटर साईकिल

3. घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन-04

प्राथमिकीः- 

1.के0नगर थाना कांड संख्या-348/20,दि0-04.11.20,धारा-392 भा.द.वि.।

2.के0नगर(चम्पानगर) थाना कांड संख्या-322/20,दि015.10.20,धारा-394/397/302 भा.द.वि.।

 3. कसबा थाना कांड संख्या-148/20,दिनांक-27.10.2020,धारा-392/397 

भा.द.वि. तथा 27 आर्म्स एक्ट घटना क्रम की संक्षिप्त विवरणीः- विगत माह में सदर अनुमंडल अन्तर्गत के0नगर थाना, चम्पानगर एवं कसबा थाना क्षेत्र अन्तर्गत घटित विभिन्न लूट एवं लूट-सह-हत्या के कांडों के उद्भेदन हेतु श्री विशाल  शर्मा (भा0पु0से0),पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के द्वारा कांड के सफल उद्भेदन,अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा कांड में लूटे गये समान की बरामदगी हेतु श्री आनंद कुमार पाण्डेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया, जिस टीम में पु.अ.नि. मिथिलेश  कुमार थानाध्यक्ष के0नगर, पु.अ.नि. रंजित कुमार ओ0पी0 अध्यक्ष चम्पानगर आदि शामिल थे। इस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को साक्ष्यानुसार लूटी गयी मोटर साईकिल संख्या-BR 11AQ 5479  , घटना में लूटी गई राशि से खरीदी हुई नई मोटर साईकिल संख्या-BR 11AT 3933 , घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का बजाज पल्सर मोटर साईकिल घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन-04 के साथ छापामारी के क्रम में किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त दिलवर द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना दोष स्वीकार करते हुये बताया कि दिनांक-15.10.20 को इसके एवं एक अन्य साथी के साथ चम्पानगर चिरैया रहिका पुल पर एक व्यक्ति (चंदन) को गोली मारकर हत्या कर उसका मोटर साईकिल लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया तथा इनके ही गिरोह के सदस्यों के द्वारा कसबा थाना अन्तर्गत दिनांक-27.10.2020 को घटित लूट कांड को अंजाम दिया गया एवं घटनास्थल के आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे में आये अभियुक्तों की फोटो की शिनाख़्त भी की गई। इसी गिरोह के अन्य सदस्य 1. जोवद एवं नफीस के द्वारा दिनांक-04.11.20 को के0नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत  सबूतर गाॅंव के पास सी.एस.पी. संचालक से रुपये लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया था।


इस गिरोह के द्वारा भविष्य में एक पेट्रोल पम्प तथा अन्य व्यवसायियों को लूटने की योजना बनाने की बात को स्वीकार की गई है। विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top