स्टोरी:- पटनासिटी के मारूफगंज मंडी में अपराधियों ने मारी एक युवक को गोली, पुलिस जांच में जुटी।
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। रंगदारी में पैसा नही देना व्यवसाय को पड़ा महंगा दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने व्यवसाय को गोली मारकर फरार हो गए। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना इलाके के मारुफगंज मंडी की है। घटना के बाद मंडी के लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। घायल युवक की पहचान हाजीगंज इलाके के रहने वाले 22 वर्षीय सुमित कुमार के रुप में की गई है।जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। अभी घटना के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है। घायल युवक से पूछताछ के बाद ही घटना के पीछे का कारण पता चल पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें