यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, नवंबर 11, 2020

बिहार में एनडीए को बहुमत मिली है ,नीतीश कुमार अगले सीएम होंगे

 

बिहार चुनाव के नतीजे गए हैं. बिहार में एनडीए को बहुमत मिली है और नीतीश कुमार अगले सीएम होंगे. पार्टीवाइज प्रदर्शन की बात करें तो बीजेपी को 74 सीटों, जेडीयू को 43 सीटें, वीआईपी को 4, हम को 4, आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19, सीपीआई  को 12, सीपीआई को 2, एआईएमआईएम को 5, बीएसपी को 1, एलजेपी को एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत मिली हैलेकिन,  Bihar Government के नौ मंत्री को विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिली है. JDU के 7 और  BJP के 2 मंत्रियों को हार मिली है. जेडीयू के जिन मंत्रियों को हार का मुंह देखना पड़ा है, उनमें खुर्शीद आलमसंतोष निराला ,शैलेश कुमारलक्ष्मेश्वर रायजय कुमार सिंहरामसेवक सिंह और कृष्णनंदन वर्मा शामिल हैंवहीं, बीजेपी के सुरेश कुमार शर्मा और बृज किशोर बिंद भी हार गए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान मंत्रियों को इस क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा था. मंत्रियों पर काम नहीं करने का आरोप भी लोगों ने लगाया था. कई मंत्रियों के वीडियो वायरल हुए थेवहीं, एनडीए में मंत्रियों के अलावा नेताओं की बात करें तो VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी सिमरी बख्तियारपुर, परसा से जेडीयू के चंद्रिका राय भी चुनाव हार गए हैं. आरजेडी के अब्दुल बारी सिद्दीकी भी केवटी से चुनाव हार गए हैं.




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top