आज कुम्हरार विधानसभा के अंतर्गत आईटी एवं सोशल मीडिया का कार्यशाला रखा गया था जिसका अध्यक्षता कुमार राजीव पटना महानगर के आईटी एवं सोशल मीडिया के सहसंयोजक ने किया जिसमें बिहार प्रदेश आईटी सेल के सहसंयोजक मुख्य भूमिका में शुभम राज जी ने कहा कि भूत लेवल तक आईटी सेल के लड़के होने चाहिए ताकि अरुण कुमार सिन्हा जी के द्वारा किया गया कामकाज के बारे में हर किसी को क्षेत्र में पता चल सके....
सह संयोजक उनके साथी रितेश रंजन जी एवं बिहार प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी आईटी सेल के अभी कुमार अतुल जी एवं पटना महानगर के संयोजक विकास मेहता जी, अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश भाजयुमो मंत्री आशीष सिन्हा जी ने नारा दिया अबकी बार 75000 से जायदा मतो से विजय हो इसके लिए हर किसी को अपने अपने क्षेत्र में सिपाही बनना होगा एवं हर किसी के दुख सुख का साथी बनना होगा , एवं तमाम पटना महानगर के आईटी सेल के अधिकारी गण मौजूद रहे , आज का प्रशिक्षण के आयोजन करता धन्यवाद समापन आलोक झा जी के द्वारा किया गया
Report by:राज कृष्णन
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें