राजद के भूतपूर्व फतुहा विधायक ओम प्रकाश पासवान ने फुलबारी विधान सभा से दावेदारी ठोक कर सभी राजद नेताओ को वैचेनी बढ़ा दिया है।हालांकि फुलबारी विधायक के रूप में श्याम रजक है जो कुछ दिन पहले ही राजद के दामन पकड़े है।इस स्तिथि में पूर्व विधायक ओम प्रकाश पासवान की दावेदारी श्याम रजक और राजद नेता की वैचेनी बढ सकती है।हालांकि पूर्व विधायक ने बताया कि राजद के दामन हमलोग तीस बर्ष से पकड़े है।हर सुखदुःख में हमलोग साथ रहे। ऐसे स्तिथि में भी पार्टी मदद नही करेगी तो फिर सच्चे कार्यकर्ताओ के साथ बेईमानी होगी..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें