यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, सितंबर 23, 2020

पटना साहिब मे राजद से बलराम चौधरी ने ठोकी दावेदारी, चर्चा का बाजार गर्म हुआ

 चुनावी मौसम है तो टिकट के अभ्यर्थी भी घरों में नहीं बैठे हैं। सभी दलों के दावेदार टिकट के लिए पार्टी के कार्यालयों और शीर्ष नेताओं का चक्कर लगा रहे हैं। जो अभी विधायक हैं, क्षेत्र और पार्टी में उनकी छवि ही टिकट पाने का मुख्य आधार होगी। जो नए हैं और विधानसभा पहुंचने के लिए आतुर हैं, उनके लिए विभिन्न दलों में अलग-अलग प्रक्रिया है, लेकिन दावेदारों की बेचैनी ऐसी है कि बायोडाटा सभी दलों में जमा किए जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही बायो डाटा पटना साहिब बिधानसभा से भी उम्मीदवार जमा कर रहे है..एक तरफ जहाँ बीजेपी से वर्तमान विधायक सह पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव चुनावी मैदान मे है तो दूसरी ओर राजद से अपनी उम्मीदवार का दावा ठोकने वालो की भी कमी नहीं है लेकिन अभी किसी के नाम पर फाइनल मुहर नहीं लगा है..संतोष मेहता, शिव मेहता, विनोद श्रीवास्तव के बाद अब पटना सिटी के समाजसेवी व पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने भी राजद से अपनी दावेदारी ठोक दी है जिसके बाद पटना साहिब मे चर्चा का बाजार गर्म हो गया, बलराम चौधरी का नाम आते ही इस क्षेत्र मे सियासत गर्म हो गया..अब देखने वाली बात होंगी की तेजस्वी किस के नाम पर फाइनल मुहर लगाते है..... 

ब्यूरो रिपोर्ट :राज कृष्णन, प्लस न्यूज़, पटना 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top