यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, सितंबर 15, 2020

देशभर में हो रहे पत्रकारों पर हमले पर 'एनयूजे जिला इकाई द्वारा धरना दिया गया

 मुज़फ़्फ़रपुर : देशभर में हो रहे पत्रकारों पर हमले, फर्जी मुकदमों में फंसने की कार्रवाई और कोरोना व लॉकडाउन के नाम पर मीडिया घरानों द्वारा पत्रकारों की बड़े पैमाने पर की गई छंटनी के विरोध में मंगलवार को खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर 'एन यू जे, बिहार' के तत्वावधान में मुज़फ़्फ़रपुर जिला इकाई द्वारा धरना दिया गया.इस दौरान "पत्रकारों पर हमले बंद करो", "पत्रकारों की छंटनी वापस लो" और "गिरफ्तार पत्रकार को रिहा करो" "झूठे मुकदमे वापस लो",जैसे नारे भी लगाए.धरना मे नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट, बिहार(एन यू जे, बिहार) के महासचिव ऋतेश अनुपम ने बताया कि यह विरोध मार्च सांकेतिक है। इसके बाद भी अगर मीडिया प्रबंधन द्वारा पत्रकारों की अवैध तथा अनैतिक छटनी नहीं रोकी गई तो अखबार के दफ्तरों के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एन यू जे, बिहार राज्य सरकार से मांग करता है की हाल के समय में पत्रकारों पर एक के बाद एक कई जानलेवा हमले हुए हैं.

                                  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top