पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने Aiims के बेड से कांपते हाथों से एक चिट्ठी लिखी और महज 38 शब्दों के संदेश के साथ उन्होंने rjd के साथ अपना 32 साल पुराना नाता तोड़ दियाण् रघुवंश बाबू ने आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को संबोधित कर ते हुए लिखा... श्जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहाए लेकिन अब नहींण् पार्टी नेताए कार्यकर्ता और आमजनों ने बड़ा स्नेह दिया.. मुझे क्षमा करें. शिवहर राजद के ज़िलाध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के माध्यम से ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपना इस्तीफ़ा सौंपा है.
राजद से इस्तीफा दे चुके रघुवंश प्रसाद प्रसाद सिंह ने एक बार फिर से भावुक पत्र लिखा है। रघुवंश बाबू ने अपनी चिट्ठी में राजद सुप्रीमो लालू यादव केपरिवार को आड़े हाथ लिया है। रघुवंश प्रसाद ने लिखा है कि वर्तमान में राजनीति में इतनी गिरावट आ गई है, जिससे लोकतंत्र पर ख़तरा है। महात्मा गांधी बाबू जयप्रकाश, डॉ. लोहिया, बाबा साहेब और जननायक कर्पूरी ठाकुर के नाम और विचारधारा पर लाखों लोग लगे रहे, कठिनाईयां सहीं, लेकिन डगमग नहीं हुए, लेकिन अब समाजवाद की जगह सामंतवाद, जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, संप्रदायवाद आ गया..
रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी की गतिविधियों से काफ़ी दुखी थे. उन्होंने कभी दल नहीं बदला. आप समझ सकते हैं उनकी पीड़ा जब उनके इस्तीफे की खबरों पर तेजप्रताप ने कहा था कि राजद समुद्र है और इससे एक लोटा पानी निकल भी जाए तो कुछ नहीं होता....
बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह राजद में रामा सिंह की एंट्री की खबरों को लेकर नाराज चल रहे थे और उन्होंने इसका पुरजोर विरोध भी किया था..लालू प्रसाद यादव ने रघुवंश प्रसाद सिंह को पत्र के जरिये जवाब में उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद की बृहस्पतिवार को प्रशंसा करते हुए उन्हें राजग में शामिल होने का न्योता दिया.. वही जदयू भी राजद पार्टी पर हमला करने का काई मौका नही छोड़ना चाहती,जदयू के वरिश्ठ नेता व हाजीपुर से जदयू के चुनाव प्रभारी अंजनि पटेल सुनिए क्या कहते है .... |
बीजेपी के वरिश्ठ नेता व दीघा विधानसभा क्षे से जयंत
मंडल के उपाध्यक्ष राजू बाबा भी मौके का फायदा उठाना नही छोड़ेते क्यूंकि रघुवंष
प्रसाद सिंह कद्दावर नेता है ऐसे में सभी चाहते कि वो हमारी पार्टी में आए..
राजद के वरिष्ठ नेता व कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी उमेश यादव बताते है कि वो कही नही गए है लालू जी से बात हो गई है वो राजद पार्टी के साथ है अब उनके बारे में ज्यादा कुछ नही बोलेंगे.....
ब्यूरो रिपोर्ट राज कृष्णन, प्लस न्यूज, पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें