असली देशी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में सुपर गठबंधन की घोशणा की गई.पटना के गांधी मैदान मेें आईएमए हाल में छोटी बड़ी 11 पार्टी ने मिलकर सुपर गठबंधन बनाते हुए ललन यादव को सीएम घोशित कर दिया वही ईराजकुमार पासवान को डिप्टी सीएम पद देने की घोशणा हुईएएएपत्रकोेरों से बातचीत करते हुए ललन यादव व ई राजकुमार पासवान ने कहा कि नीतीष कुमार 15 सालों तक जनता की अनदेखी कर कुर्सी बचाने में लगे रहे यही कारण है कि हर वर्ग के लोगों में नीतीष के प्रति आक्रोष है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें