यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, अगस्त 30, 2020

कोरोना का जंग जीतेगा बिहार: बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना का जंग जीतेगा बिहार।केंद्र की मदद और राज्य सरकार की सक्रियता से राज्य में कोरोना हारेगा।कोविड-19 के खिलाफ ज़ंग में हम जीत के करीब हैं। 


श्री सिंह ने आज यहां कहा कि इस महामारी में जनता ने जिस तरह से संयम और सतर्कता बरत कर सरकार का सहयोग दिया है, वह काबिले तारीफ है। राज्य सरकार भी तत्परता के साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए तत्परता के साथ काम कर रही है। कोरोना से स्वस्थ्य होने वालों में देश में बिहार दूसरे नंबर पर है। सूबे में रिकवरी डर 86.56% है। पिछले एक पखबारे में राज्य में एक्टिव केसों के मामले में 16 हजार की कमी आयी है।श्री सिंह ने कहा कि देश भर में चार करोड़ से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। बिहार में प्रतिदिन एक लाख टेस्ट हो रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर 1520 प्रयोगशालाओं में कोविद 19 के नमूनों की जांच हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जी लगातार इसकी माॅनिटरिंग कर रहे हैं। इसी का नतीजा है कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 86% से ज्यादा हो गयी है। दूसरी तरफ, संक्रमण दर भी  घटकर 2% नीचे आ गयी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि बस, इस ज़ंग को हम जीतने ही वाले हैं। अपना धैर्य बनाए रखें। सतर्क रहें ‌ मास्क जरूर पहनें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। घबराएं नहीं, सरकार हर समय आपके साथ है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top