यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, अगस्त 17, 2020

पूर्व सांसद लवली आनंद के आग्रह के वाबजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर का आमरण अनशन जारी

 पूर्व सांसद लवली आनन्द  अनशन स्थल पर पहुंच राठौर से मुलाकात कर अनशन समाप्त करने का आग्रह की.....नौवें दिन भी जारी रहा राठौर का  अनिश्चित कालीन आमरण अनशन.....

क्षत्रिय सेवा महासंघ के पटना कंकड़बाग स्थित प्रधान कार्यालय  मे 2007 से ही जेल में बंद पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई व करबिगहिया से आर ब्लॉक पुल के बीच महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर का आमरण अनशन आज नौवें  दिन भी जारी रहा।पूर्व सांसद लवली आनन्द अपने पुत्र चेतन आनन्द के साथ अनशन स्थल पर पहुंच कर राठौर से मुलाकात की और अनशन समाप्त करने का आग्रह की।श्री राठौर ने श्रीमती आनन्द का सहयोग जताने के लिये आभार ब्यक्त किया और उनसे अपील की कि जब तक सरकार उनकी मांगें को पूरा नही करती तब तक उनका अनशन समाप्त नही होगा। श्रीमती आनन्द ने कहा कि उनकी मांगें जायज है और स्वयं मुख्यमंत्री जी ने ही सार्वजनिक रूप से आश्वासन दिया है।मै जेल में बंद आनन्द मोहन जी के सन्देश लेकर आई हूं ,उन्होंने भी आग्रह किया है ,अनशन समाप्त कर दूसरे तरीके से आंदोलन करे।श्रीमती आनंद ने विश्वास दिलाया कि वो इस मामले को लेकर  मुख्यमंत्री से जल्द बातचीत भी करेंगे।श्री राठौर ने श्रीमती लवली आनंद और आंनद मोहनजी के पुत्र चेतन आनन्द को धन्यवाद देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा निर्माण और पूर्व सांसद आनन्द मोहन की रिहाई हर हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करना होगा।यह मांग अब जाति धर्म से ऊपर उठ कर बिहार के मान सम्मान का प्रतीक बन चुका है।कल से अन्य कई संगठनों के प्रतिनिधि भी अनशन पर बैठेंगे।आज भी बडी सख्या में लोगो ने अनशन स्थल पहुचे और इस लड़ाई में साथ देने का बादा किया। अनशन स्थल पर पहुंचने बालो में गुरु प्रसाद सिंह,राहुल कुमार,विशाल  सिंह ,राजेश  सिंह,मनोज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह,रूबी सिंह, पूनम साह,रत्नेश कुमार  सिंह,संजय कुमार सिंह प्रमुख थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top