इस वक्त की बड़ी खबर मोतिहारी से आ रही हैए जहां पांच बच्चों की डूबकर मौत हो गई, स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाला गया, वहींए दो बच्चों के शव की तलाश जारी है हादसा चकिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव की है, जहा दाहसंस्कार में गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई है,मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सभी बच्चें अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, तभी खेत के बने चंबर में सभी स्नान करने चले गए, इसी दौरान सभी बच्चे डूबने लगे, जबतक लोग उन्हें बचा पाते तबतक पांचों बच्चों डूब गए

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें