यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, जुलाई 04, 2020

“आसिफ़ कमाल फ़ाउंडेशन” सामाजिक कार्यों में सक्रिय कार्य करती है

“आसिफ़ कमाल फ़ाउंडेशन” जो की एक चेरिटबल संस्था है जिसका हेड ऑफ़िस दिल्ली में हैं, जन सेवाओं और सामाजिक कार्यों में सक्रिय कार्य करती है। यह संस्था क्षेत्र में स्वास्थ सेवाओं और उच्च स्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय काम करने के उद्देश से आगे बढ़ रही है। संस्था के संस्थापक और सुपौल ज़िला का निवासी होने के नाते मैंने और मेरी पूरी टीम ने यह निर्णय लिया है कि हम इस क्षेत्र के विकास के लिए सक्रिय काम करेंगे। ऐसे समय में जब हम सभी एक महामारी से ग्रस्त हैं वैसे में हम ने सुपौल के सदर अस्पताल के मेडिकल कर्मचारी और हमारे डॉक्टर जो इस इस महामारी में हमारे लिए योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं, उनके लिए 90 GSM का 100 PPE किट जिसमें फुल्ल बॉडी PPE किट , इग्ज़ैमिनेशन ग्लव्ज़, सेफ़्टी गोग़ल,  3 प्लाई फ़ेस मास्क , गार्बिज बैग और 100 पीस N-95 मास्क हम संस्था के तरफ़ से सदर अस्पताल के CMO साहेब के माध्यम से भेंट कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top