यूपी के मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र के चिरैया पहाड़ी पर पत्थर की खदान से बने गढ्ढे में नहाते समय एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए,पुलिस ने गोताखोरों के जरिये तीनों शवों को बरामद कर लिया है.स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पहाड़ों पर बिना मानक के ब्लास्टिंग होती है. जिससे पहाड़ों पर बड़े-बड़े गड्डे बन गये है. पत्थर से गड्ढे बन गए थे, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था. पानी में डूबने से यह हादसा हुआ है. तीनों बच्चे चकजाता सोनपुर गांव निवासी एक ही परिवार के हैं. सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें