बिहार के एक मात्र कोविड
अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल यानि NMCH में कोरोना मरीज़ों की स्थिति को लेकर वायरल वीडियो पर स्वास्थ्य
मंत्री मंगल पांडेय ने सफाई देते हुए कहा है कि यह बिल्कुल भ्रामक व गलत है.
उन्होंने कहा कि अधीक्षक से मैंने साफ तौर पर पूछा है डेड बॉडी 2 दिनों तक रखी हुई थी. लेकिन उन्होंने कहा यह गलत समाचार है.
स्वास्थ्य मंत्री ने अधीक्षक के हवाले कहा कि सब कुछ प्रॉपर तरीके से चल रहा है. इसी अस्पताल से सैकड़ों लोग स्वस्थ होकर गए हैं.. बता दें कि एक दिन पहले एक वी़डियो वायरल हो रहा था जिसमें
ये कहा जा रहा था कि ये बिहार के एकमात्र कोरोना
डेडिकेटेड अस्पताल NMCH का हाल है, जिस ICU में मरीज हैं वहीं पिछले कई
दिनों से लाशें पड़ी हुई हैं. मरीजों को देखने के लिए न कोई डॉक्टर मौजूद है न कोई
नर्स.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें