कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क कितना जरूरी है। यह अभी तक नेताओं को समझ में नहीं आया है। रोहतास जिला के एक चर्चित जिला परिषद सदस्य तथा रालोसपा की प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा ने अभी से ही चुनावी जनसंपर्क शुरू कर दिया है। लेकिन न उनके चेहरे पर मास्क दिखती है और न ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करती दिख रही हैं। इलाके में जो भी कार्य-प्रायोजन होता है। उसमें वह जरूर पहुंचती हैं। खासकर किसी दुर्घटना में घायल जनता हो या फिर किसी के श्राद्ध कार्यक्रम, सीमा कुशवाहा को देखा जाता है। लेकिन मातमपुर्सी के दौरान उनके चेहरे पर कभी भी मास्क नहीं दिखती। एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का इतना लापरवाह व्यवहार अमूमन सबको अचंभित करता है। सीमा कुशवाहा आकर्षक व्यक्तित्व की धनी है तथा खासकर बच्चों से इनका बेहद लगाव है। जब भी क्षेत्र में निकलती हैं, तो आम गरीबों के बच्चों को वह गोद में ले लेती हैं। लेकिन इस दौरान भी उनके चेहरे पर मास्क नहीं होता, न ही सोशल डिस्टेंसिंग ही होती है। सूत्र बताते हैं कि सीमा कुशवाहा करगहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इन्हें कोरोना के संक्रमण का जरा भी आभास नहीं है। ऐसे में जब इस वायरस ने जहां विभिन्न राजनीतिक दलों के शीर्षस्थ नेताओं सहित जिला के वरीय अधिकारियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। एक जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह से बिंदास विचरण कहीं न कहीं संक्रमण को बढ़ावा दे रही है।जरूरत है समय रहते चेतने की, ताकि राजनीतिक मैदान तैयार करने के चक्कर में संक्रमण का खतरा न बढ़ जाए। फिलहाल इलाके में लॉकडाउन है।
ब्यूरो रिपोर्ट, राज कृष्णन, पटना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें