यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, जून 09, 2020

सासाराम मे 278 नए PDS दूकानो के लिए प्रक्रिया लंबित

                 
 कोरोना बंदी के दौर में पीडीएस दुकान के माध्यम से सरकार लोगों तक खाद्यान्न पहुंचा रही है। चुकी जनसंख्या अधिक है और पीडीएस दुकान कम है। इस कारण परेशानी हो रही है।लेकिन पिछले 3 सालों से सिर्फ सासाराम में 278 नए पीडीएस दुकानो के लिए प्रक्रिया लंबित है। अगर को कोरोना काल में इन लंबित पीडीएस दुकानों को अनुज्ञप्ति दे दिया जाता,तो लोगों को समस्याओं का कम सामना करना पड़ता। आज लंबित पीजीएस दुकान को अनुज्ञप्ति निर्गत करने की मांग को लेकर पीजीएस दुकान के अभ्यर्थियों ने सासाराम के अनुमंडल अधिकारी राजकुमार गुप्ता से भेंट की तथा जल्द से जल्द दुकान हेतु लाइसेंस निर्गत करने की मांग की। इन लोगों ने बताया कि बीच में कुछ कानूनी पचड़े के कारण परेशानी हुई थी। लेकिन अब जब समस्त बाधाएं दूर है, ऐसे में जिला प्रशासन अगर समय रहते नए पीडीएस दुकानदारों को अनुज्ञप्ति जारी कर देगी, तो गांव में खाद्यान्न वितरण में आसानी होगी।

बाइट:- राम नगीना सिंह (पीडीएस दुकान के अभ्यर्थी)
     
                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top