यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, जून 27, 2020

तेजश्वी यादव रामा सिंह को राजद में क्यो लाना चाहते है?

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीति पार्टी मे हलचल तेज हो रही है....सभी पार्टी से कुछ न कुछ अच्छी और बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है....लेकिन अभी जो सबसे बड़ी खबर निकलकर आ रही है वो राजद पार्टी से आ रही है..बाहुबली रामा सिंह के राजद पार्टी मे आते ही rjd के वरिष्ठ रघुवंश प्रसाद सिंह ने उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिए....अब सवाल उठता है कि तेजश्वी यादव रामा सिंह को राजद में क्यो लाना चाहते है, यह जानते हुए कि पार्टी दिग्गज रघुवंश बाबू खिसियाये हुए है। दरअसल तेजश्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के कई इलाके राजपूत बाहुल्य है एकमात्र विदुपुर में ही 40 हज़ार से ज्यादा राजपूत मतदाता है ऐसे में तेजश्वी को कम्फर्ट होने के लिये राजपूत मतदाताओं का भरपूर समर्थन चाहिये. वैशाली जिले में खासकर तेजस्वी के क्षेत्र मे राजपूत जाति पर रामा सिंह का पकड़ काफी मजबूत है. अपने गढ़ को मजबूत और जीत सुगम बनाने के लिए ही तेजश्वी रामा सिंह को राजद में लाना चाहते है पर यहाँ तो सबकुछ उल्टा हो गया...रघुवंश बाबू के तेवर देखकर तेजस्वी को बोलना पड़ा कि रामा सिंह के सिर्फ शामिल होने से क्या होता है, अब एक और सवाल उठता है कि शामिल शब्द के आगे सिर्फ लगाने का क्या मतलब निकलता है..
ब्यूरो रिपोर्ट :राज कृष्णन
Pluss news, patna



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top