यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, मई 25, 2020

जहानाबाद- भूख से गौ माता की मृत्यु,गायों के मृत्यु मामले पर तुरंत संज्ञान ले सीएम--पटना हाईकोर्ट के PIL एक्सपर्ट मणि भूषण सेंगर


                  

लॉक डाउन में लगातार चारा के अभाव में तथा भूख से गौ माता की मृत्यु हो रही है ताजा मामले  बिहार के जहानाबाद जिला के श्रीकृष्ण गोशाला की है। सभी गौ रक्षा और जानवरों की रक्षा के नाम पर केस लड़ने वाले तथा प्रसिद्धि पाने वाले ठेकेदार कहां हैं? कहां हैं गौ रक्षा दल? कहां है जहानाबाद सांसद चंद्रवंशी जी ?कहां है पशुपालन मंत्री प्रेम कुमार? कहां है जिला अधिकारी जहानाबाद क्या हमारे गौ माता की भूख और चारा के अभाव में हो रही यह मृत्यु उन्हें दिखाई नहीं दे रही है। घृणा आती है ऐसे समाज ,ऐसे संगठन, ऐसे राजनेताओं एवं इन संवेदनहीन पदाधिकारियों पर। इतना ही नहीं सबसे विषम परिस्थिति तो यह है कि यह सारे अधिकारी और राजनेता फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं। जहानाबाद के इस ताजा मामले पर पटना हाईकोर्ट के पीआईएल एक्सपर्ट मणिभूषण प्रताप सेंगर ने सीएम नीतीष कुमार से निवेदन करते हुए कहा कि जैसे बाकी सभी विभागों का कार्य आप ही देख रहे हैं इस मानवता और संवेदनाओं को शर्मसार करने वाली घटना और लगातार चारा के अभाव के कारण तथा भूख से जहानाबाद के गौशाला जो कि श्री कृष्ण गौशाला के नाम से जाना जाता है उस में हो रहे गायों के मृत्यु मामले पर तुरंत संज्ञान लेने का कृपा करें ।और समुचित व्यवस्था करवा दें जिससे वहां चारा मुहैया कराई जा सके। और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की कृपा करें। ताकी शेष गाय जो वहां बची हुई हैं ।जिन्हें कि हम गौ माता कहते हैं। और जिनके रक्षा के नाम पर ना जाने कितने संगठन बने हुए हैं यहां तक कि इसी नाम पर वोट की भी राजनीति हो जाती है ।उन गायों को मरने से बचाया जा सके .....

                                                 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top