यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, मई 08, 2020

राशन कार्ड बनाने में जीविका दीदी पर भेदभाव का आरोप लगा


पटनासिटी फतुहा।प्रखंड क्षेत्र में राशन कार्ड से बंचित परिवारो का सर्वे का कार्य जीविका दीदी के जिम्मे दी गई है।जिसमें भेदभाव करने का आरोप लगना शुरू हो गया है।मामला पिताम्बरपुर पंचायत से जुड़ा है, जिसमें जीविका दीदी पर भेदभाव करने के साथ वैसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जिसका परिवार जीविका से जुड़ा है।इस सम्बन्ध में पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय राय ने बताया की पितम्बरपुर गाँव के जीविका दीदी कविता देवी पर आरोप लगाया की बंचित परिवार को कार्ड नहीं बनाकर अपने खास और जीविका से जुड़े परिवार को कार्ड बनाने की फार्म भर रही है।शुक्रवार को कुछ परिवार को यह कहते हुए फार्म नही भरा गया की तुम लोग जीविका से जुड़े नही हो जिसके कारण तुमलोगो को फार्म नही भरा जायेगा।इस तरह से लगभग 85 फार्म लौटा दिया गया।उन्होंने आरोप लगाया की अमूनन हर पंचायत में इस तरह की शिकायत मिल रही है।जिससे भारी संख्या में जायज लाभार्थी राशन कार्ड से बंचित रह जायेंगे।जिससे सरकार की महत्वपूर्ण योजना की लुटिया डुबो देगी जीविका दीदी।उन्होंने इसकी शिकायत जीविका प्रखंड समान्यबक राजेश कुमार से करते हुए,प्रखंड बिकास पदाधिकारी से जाँच की माँग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top