यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मई 02, 2020

35वे दिन भी 900 गरीब के बीच खाने का वितरण हुआ, यमराज का भी हुआ बुलावा


मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है   इसी मूल मंत्र के साथ मारवाड़ी सेवा समिति पटना सिटी द्वारा आज 35 में दिन भी पटना सिटी सहित पटना के विभिन्न क्षेत्रों में 900 व्यक्तियों को भोजन का वितरण किया गया समिति के अध्यक्ष संजीव  देवड़ा ने बताया कि आज की व्यवस्था श्री श्याम भक्त के द्वारा की गई थी भोजन के साथ साथ करो ना जैसी वैश्विक महामारी किचन तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए  इसी उद्देश्य के साथ मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पर यमराज का बुलावा नामक एक लघु नाटिका का मंचन किया गया नाटक में कलाकारों को कोरोना एवं यमराज तथा चित्रगुप्त बनाकर अरोड़ा से बचने के उपाय के बारे में मंचन किया गया नाटक के माध्यम से बताया गया कि अगर आप लोक डाउन और शोशल डिसटेंस  का पालन नहीं करते हो तो करो ना के यमराज भी सड़क पर घूम रहे हैं चित्रकूट को आपके मौत का फरमान बनाने में देर नहीं लगेगा इस लघु नाटिका का मंचन शहीद भगत सिंह चौक मोर्चा रोड और चौक शिकारपुर आरो बी के पास भी किया गया इस मंचन को आशीष जोनी ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया साथी पार्श्वगायक सुधीर कुमार जी ने भी  कोरोना गीत  के माध्यम से लोगों को जागरूक करने  का काम किया मंच संचालन हास्य कलाकार देवेंद्र सिंह  लड्डू ने किया इस  अवसर पर संयोजक अमित झुनझुनवाला राहुल अग्रवाल बीटु खेतान राजेश देवड़ा सुभाष पोद्दार संजय झुनझुनवाला कृष्ण मुरारी झुनझुनवाला अनूप पोदार चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला अशोक कसेरा श्याम देवडा़ कन्हैया देवड़ा अमर शर्मा सक्रिय थे...
ब्यूरो रिपोर्ट,
राज कृष्णन, प्लस न्यूज़
पटना
                     



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top