यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अप्रैल 23, 2020

अररिया व अन्य मामले में अधिकारियो पर सरकार की दोहरी नीति का मामला न्यायालय जा सकता है


बिहार के अररिया में होमगार्ड जवान से उठक.बैठक कराने के मामले में अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कारवाई नही होने से सरकार का दोहरी नीति उजागर होने का मामला सामने आया है,,एक तरफ जहां जहानाबाद मछली भोज मामले में डीएसपी और शिक्षा मंत्री के पीए पर कारवाई हुईयही नही नवादा में बीजेपी विधायक का पास निर्गत करने वाले एसडीओ अनु कुमार को सस्पेंड किया गया वही दूसरी ओर अररिया के होमगार्ड जवान को उठक बैठक कराने के मामले में एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया है......यही नही उठक बैठक का वीडियों पूरे देश में तेजी से वायरल हुआ जिससे राज्य सरकार की बदनामी भी हुई.....अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी पर कारवाई नही होने से खफा पटना हाइकोर्ट के जनहित याचिका एक्सपर्ट मणिभूषण सिंह सेंगर ने राज्य सरकार पर सांविधानिक उल्लंघन का मामला बताते हुए जनहित याचिका दायर करने की बात कही है.....आपको बता दें कि बिहार प्रशासनिक सेवा आयोग ने भी सरकार की दोहरी नीति पर 24 अप्रैल से काला पट्टी लगाकर काम करने की बात कह चुकी है,, संघ ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है पटना,मुजफ्फरपुर,जहानाबाद,भोजपुर डीएम को भी सरकार निलंबित करे.....
                          

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top